रांची, दिसम्बर 5 -- झारखंड में सियासी अटकलबाजियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कहा जा रहा है कि जेएमएम और बीजेपी के बीच अंदरखाने अब भी बातचीत चल रही है। ये बातचीत झारखंड में मिलकर सरकार बनाने की भी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो झारखंड सियासी समीकरण 360 डिग्री बदल जाएगा। बीजेपी और जेएमएम दोनों ही पार्टियों के इसके फायदे और नुकसान दोनों ही होंगे। आइए समझते हैं बीजेपी को और जेएमएम को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।JMM को क्या फायदा और क्या नुकसान चुनावों के दौरान किए गए बड़े-बड़े वादे राज्य की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन की सरकार के लिए मईयां सम्मान योजना फायदेमंद तो साबित हुई, लेकिन अब इसके पैसों की व्यवस्था सरकार को भारी पड़ रही है। राज्य में विकास के लिए जरूरी पैसों का इस्तेमाल मईयां सम्मान जैसी योजनाओं में खर्च हो रहे हैं। ऐ...