रांची, दिसम्बर 9 -- झारखंड में सोमवार देर रात और मंगलवार को हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल है। सभी घटनाओं ने संबंधित जिलों में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। पहला बड़ा हादसा बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र में हुआ, जहां लालपनिया-गोमिया मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रवि प्रसाद (38), निवासी तूलबुल गांव, और मांसू महली (16), निवासी होसिरनैया गांव के रूप में हुई है। गोमिया सड़क हादसे में मांसू महली के साथ उसकी मोटरसाइकिल पर सवार एक चार वर्षीय बच्चा भी घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोड़ो मंडल के एसडीपीओ बी. एन. सिंह ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिले...