पाकुड़, फरवरी 20 -- झारखंड में हाल के दिनों में आतंकी संगठनों की गतिविधियां सामने आयी हैं। दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा डॉ इश्तियाक अहमद के बनाए गए मॉड्यूल की पड़ताल के दौरान तकरीबन दो दर्जन संदिग्धों को चिन्हित किया गया। वहीं, पाकुड़ में जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के संदिग्धों की बैठक की जानकारी मिलने के बाद भी तकरीबन 15 संदिग्धों की जानकारी राज्य व केंद्र की खुफिया एजेंसियों को मिली है। इन मामलों में एटीएस द्वारा भी संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियों की रोजमर्रा की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही विशेष शाखा के एसपी इंटेलिजेंस द्वारा अलग से जानकारियां जुटायी जा रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अबतक की जांच में कई संदिग्धों के पासपोर्ट की जानकारी मिली है। साथ ही उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल नंबरों के बारे में इनपुट मिले हैं। पासपोर्ट के...