हजारीबाग, जुलाई 11 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल बरकट्ठा का 11 वां अंचल सम्मेलन स्थानीय आंबेडकर भवन में गुरुवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड हेमराज प्रसाद उर्फ हीरालाल प्रसाद व अनवर हुसैन ने किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से भाकपा राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राज्य कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा कुमार, जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार, घनश्याम राम विद्रोही मौजूद थे। सम्मेलन में 25 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से आनंद पांडेय को अंचल सचिव बनाया गया। मौके पर राज्य सचिव ने संगठन विस्तार और मजबूती कर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। कोयला, बालु, पत्थर में लूट मची हुई है। उन्होंने कहा कि गैरमजरुआ जमीन का रसीद कटना बंद पड़ा हुआ है। ऑनलाइन के नाम पर प्रखंड मुख्यालय में अवैध वसूली हो रही है।...