देवघर, नवम्बर 15 -- चितरा। चितरा के सहरजोरी स्थित पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के आवासीय कार्यालय के सभागार में भाजपा चितरा मंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष, पंचायत प्रभारी, बूथ प्रभारी सहित चितरा मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती बूथ से ही तय होती है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वे बगैर किसी भेदभाव के पूरी ईमानदारी से संगठन के प्रसार में जुटें। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में भी एनडीए की दमदार वापसी तय है। वर्तमान महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अधिकांश योजनाएं ठप पड़ी हैं और न ही कोई नई योजना धरातल पर उत...