मेदिनीनगर, अक्टूबर 30 -- झारखंड के पलामू जिले से देर रात 50 लाख के गहने चोरी होने की वारदात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और गहने चोरी करके फरार हो गए। यह घटना बुधवार रात पाण्डू बाजार में हुई। विश्रामपुर के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) आलोक कुमार टूटी ने बताया कि चोरी ओम प्रकाश साहू की दुकान में हुई। उन्होंने कहा, चोरों ने दुकान का शटर काटकर दुकान में घुस गए। फिर उन्होंने लॉकर तोड़कर सोने और चांदी के गहने चुरा लिए। आलोक कुमार टूटी ने कहा, हमने जांच शुरू कर दी है, और चोरी में शामिल लोगों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। चोरों को पहचानने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया गया है। एक अन्य घटना में झारखंड के दुमका जिले में शराब के नशे में बेटे ने अपने पिता को मौत के ...