सरायकेला-खरसावां, नवम्बर 22 -- झारखंड के सरायकेला जिले में शनिवार को एक भीषण हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान राजनगर थाना क्षेत्र के चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के 5 नंबर गेट के पास लौह अयस्क से लदा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में चाईबासा के मकदमबीड़ी निवासी संजय राम टीयू और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी संजय राज की पत्नी नंदी तियु और ई-रिक्शा चालक जसमीत सुरनि समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद नंदी तियु को डॉक्टर ने आगे रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा शनिवार सुबह हुआ। संजय राम अपनी मां और पत्नी के साथ ई-रिक्शा से दीपासई पूजा में शामिल होने जा रहा था। ...