रांची, जनवरी 31 -- झारखंड में वर्तमान में 35, 454 सरकारी स्कूल संचालित हैं। इनमें 516 स्कूल ऐसे हैं, जहां छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है। वहीं, 792 स्कूल ऐसे हैं, जहां छात्रों के लिए शौचालय नहीं है। इतना ही नहीं, 495 स्कूल ऐसे हैं, जहां पेयजल की सुविधा भी नहीं है। राज्य सरकार ने आठ मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले इन स्कूलों में शौचालय और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। दिसंबर में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के छठे राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्राओं के लिए शौचालय सुविधाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने आठ मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तक शौचालय का निर्माण पूरा करा लेने को कहा है। इसे स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने गंभीरता से लिया है। झार...