साहिबगंज, अप्रैल 13 -- बरहड़वा/उधवा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सातगाछी परिसर में जिला महामंत्री मोहम्मद इमाम विश्वास की अध्यक्षता में झारखंड मजदूर संघ (प्रजा) की पंचायत कमेटी गठन को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव उपस्थित थे। पंचायत अध्यक्ष गणेश रविदास,उपाध्यक्ष पविता चौधरी,सहायक मंत्री सुमित कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष मताल टुडू, कार्यकारी सदस्य रमन चौधरी, जयप्रकाश राम, नगीना भगत, रफाकुल इस्लाम, रिमी खातून ,सैफुद्दीन शेख, नारायण प्रसाद यादव ,सुधीर प्रसाद यादव मनोनीत किया गया। उधवा। सुतियारपाड़ा में झारखंड मजदूर संघ (प्रजा) प्रखंड महामंत्री विश्वजीत मंडल की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय कमेटी गठन को लेकर बैठक हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव केंद्रीय और उपा...