चाईबासा, अक्टूबर 7 -- गुवा, संवाददाता। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे के गुवा आगमन की तैयारी को लेकर सोमवार देर शाम गुवा रेलवे मार्केट स्थित यूनियन कार्यालय में सेल कर्मियों एवं मजदूरों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने एक साज़िश के तहत केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया था। इस निर्णय के खिलाफ पांडे ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्हें स्टे ऑर्डर प्राप्त हुआ है। स्टे ऑर्डर मिलने के बाद मंगलवार को रामा पांडे शाम 4 बजे गुवा यूनियन कार्यालय पहुंचेंगे। उनके आगमन पर बड़ी संख्या में सेल कर्मी एवं मजदूर माल्यार्पण, गाजे-बाजे और आतिशबाज़ी के साथ उनका स्वागत करेंगे। मौके पर राजेश यादव,...