बोकारो, नवम्बर 29 -- झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से मैट्रिक व इंटरमीडिएट कक्षा की परीक्षा जिले में 3 फरवरी से ली जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से झारखंड अधिविद्य परिषद के मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस बार 2026 की झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में जिले भर के 24 हजार 528 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिले भर में परीक्षा केन्द्र का निर्धारण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया शिक्षा विभाग की ओर से इस बार छात्र व छात्राओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। जिसको लेकर परीक्षार्थियों की सुविधा को लेकर प्रखण्ड स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। जिससे परीक्षार्थियों को मैट्रिक की परीक्षा देने जाने में उन्हें दूर नहीं जाना पड़े...