कोडरमा, अगस्त 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड बीएड कॉलेज, झुमरी तिलैया में बुधवार को झारखंड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिवंगत दिशोम गुरु शिबु सोरेन के सम्मान में शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ की गई, जिसमें उपस्थित शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कॉलेज के सचिव डॉ. डीएन मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि "शिबु सोरेन न केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व थे, बल्कि झारखंड राज्य के निर्माण के अग्रणी योद्धा भी थे। आदिवासी समाज के उत्थान और हक की लड़ाई में उनका योगदान अमूल्य रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।" शोक सभा में कॉलेज के समस्त शिक्षकगण और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत नेता की आत्मा की शांति...