धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता इंटरनेशनल शोतोकान कराटे क्योकाई की ओर से आयोजित 10वीं ऑल इंडिया बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप शनिवार की देर रात कोयला नगर धनबाद स्थित नेहरू कॉम्पलेक्स में संपन्न हो गई। चैंपियनशिप के दौरान सभी वर्गों में झारखंड टीम ने सर्वाधिक पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश की टीम क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को दून पब्लिक स्कूल के उप निदेशक सुनील कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेहा दास, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी, कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल, संयुक्त सचिव प्रियरंजन कुमार, कोयलांचल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राहुल कश्यप, दिव्यांश सिंह, अनिल तुलस्यान, विकाश केशरी तथा इंटरनेशनल शोतोकान कराटे क्योकाई के अध्यक्ष रंजीत केशरी ने पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मान...