रांची, जनवरी 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा शनिवार को बुलाए गए झारखंड बंद को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात शर्मा ने बताया कि आप की प्रदेश कमेटी ने झारखंड के सभी जिलों में आदिवासी संगठनों के बंदी में सक्रिय भागीदारी निभाएगी। प्रभात कुमार के मुताबिक, न्याय की लड़ाई में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। बता दें कि यह बंद विगत 7 जनवरी को खूंटी जिले के जमुआदाग खूंटी में सोमा मुंडा के हत्या के विरोध में बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...