रांची, जुलाई 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड बंगाली एसोसिएशन, रांची की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने निर्णय लिया है कि 13 जुलाई की सुबह 10 बजे से राज्यभर के सदस्यों के साथ रांची के अलबर्ट एक्का चौक स्थित दुर्गा बाड़ी मंदिर की अतिथिशाला में एक आम सभा का आयोजन होगा। झारखंड बंगाली एसोसिएशन से संबद्ध सभी सदस्यों से आग्रह किया गया है कि इस दिन समयानुसार सभास्थल में उपस्थिति सुनिश्चित करें। एसोसिएशन के सचिव असीम सरकार ने बताया कि इस बैठक में झारखंड बंगाली एसोसिएशन की ओर से विगत कालखंड में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और झारखंड में एसोसिएशन को सुदृढ़ करने के लिए जो भी निर्णय लिया जाएगा, उससे राज्यपाल और झारखंड सरकार को अवगत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...