गिरडीह, जुलाई 2 -- सरिया। सरिया के गर्ल्स मिडिल स्कूल परिसर में बुधवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की सरिया इकाई की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता डोमन प्रसाद ने की। बैठक में शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति को जल्द शुरू करने की मांग की गई। साथ ही स्कूलों में हुए साईकिल वितरण की विसंगतियों पर चर्चा हुई। शिक्षकों ने बायोमीट्रिक सिस्टम को सरल बनाने के अलावा शिक्षकों से पठन-पाठन के अतिरिक्त अन्य आवंछित कार्यों में शामिल नहीं करने की बात कही गई। बैठक में संजय कुमार सिंह, भेखलाल चौधरी, सूर्यदेव यादव, नागेश्वर रविदास, दशरथ रविदास, सोहन पंडित, अशोक विश्वकर्मा एवं नरेश मंडल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...