मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मोतीपुर। कथैया थाना क्षेत्र के श्रीसिया जगदीश निवासी सुमित कुमार ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को झारखंड पुलिस कथैया पहुंची। गोड्डा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सुमित के घर छापेमारी की, जिसके बाद पुलिस बैरंग वापस लौट गई। पुलिस ने बताया कि सुमित पर गोड्डा थाना में केस दर्ज है। वह कई साल से फरार चल रहा है। उसके खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया है। थानेदार ओमपुकार प्रिय ने बताया कि आरोपित घर पर नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...