धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। झारखंड ने टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले गए कूच बिहार ट्रॉफी एलीट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। 202 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही झारखंड की टीम ने मंगलवार को अपने स्कोर पांच विकेट पर 185 रन से आगे खेलना शुरू किया और जीत के लिए शेष बचे 17 रन एक और विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के बाद झारखंड को कुल छह अंक मिले हैं, जिससे झारखंड फिलहाल ग्रुप ई की अंक तालिका में पंजाब के बाद दूसरे स्थान पर है। मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली ही गेंद पर साकेत कुमार सिंह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद कल 16 रन पर खेल रहे अर्जुन प्रियदर्शी और ईशान ओम ने टीम को जीत दिला दी। अर्जुन 28 रन और ईशान चार रन बनाकर अविजित रहे। मैच में टॉस जीतकर झारखंड ने हैदराबाद...