कोडरमा, जुलाई 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय झुमरी तिलैया में हुई। बैठक की अध्यक्षता राजू साव ने की। बैठक में भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य संदीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित है। बैठक में उन्होंने कहा कि जन संगठन पार्टी का रीढ है। शहर व प्रखंडों में असंगठित मजदूरों का आवाज के रूप में झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन काम करेगी। इसलिए मजदूर यूनियन का विस्तार करते हुए सदस्यता चलाने है। 9 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर मजदूर संगठनों के आवाहन पर आम हड़ताल के समर्थन करते हुए सड़कों पर उतरेगी। बैठक में प्रखंड सचिव तुलसी कुमार राणा,शहदेव मंडल,मो नसीम,अमर यादव, राजेश पासवान, मो कलीम,मुकेश साव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...