गिरडीह, नवम्बर 4 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड ड्राइवर ट्रेड यूनियन का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सोमवार को केबी उच्च विद्यालय के मैदान में सम्पन्न हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने ड्राइवरों के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए सरकार से सभी चालकों का एक्सीडेंटल बीमा कराने, ड्राइवर सुरक्षा कानून बनाने एवं ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड बनाने की मांग की। इसके पूर्व सभी मंचासीन अतिथियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अकील सोनू, महासचिव शाहनवाज खान, कोषाध्यक्ष चतुर राणा, जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर पासवान, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनोद मंडल, प्रखंड अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी, सचिव सद्दाम हुसैन, मुकेश कुमार, नीलकंठ कुमार, जोगेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, अरविंद यादव, संदीप यादव, संजय ठाकुर, नौशाद अंसारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...