धनबाद, दिसम्बर 7 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। लालाडीह एसजीएम पब्लिक स्कूल में रविवार को झारखंड टेलेंट हंट प्रतियोगिता परीक्षा हुई। इसमें बलियापुर, धनबाद सहित विभिन्न प्रखंडों से आए 107 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। निदेशक अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि परीक्षा में सफल होनेवाले छात्र-छात्राओं को 18 दिसंबर को झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि के मौके पर पुरस्कार दिया जाएगा। प्राचार्य कंचन महतो, अरुण पाल, सुबल पाल, राजन रजक, पप्पु पाल, अनिता स्वर्णकार, जयदेव महतो, दिलीप कुमार महतो आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...