पलामू, अप्रैल 17 -- मेदिनीनगर। झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रतिनिधि मंडल ने जेएस कॉलेज के नये प्रभारी प्राचार्य डॉ एके वैद्य का स्वागत किया। इसका नेतृत्व एनपीयू प्रभारी हिमांशु रंजन ने किया। छात्र नेता अभिषेक राज ने कहा कि नए प्राचार्य से इस कॉलेज के छात्र-छात्राओं को काफी अपेक्षा है, उम्मीद है कि प्राचार्य छात्रहित को फोकस कर काम करेंगे। स्वस्तिक सिन्हा ने प्राचार्य को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छात्र छात्राओं को अब कॉलेज के कार्यो में सहूलियत होगी। प्राचार्य ने भी छात्र प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जो भी छात्रहित का काम होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी। कुणाल कुमार सिंह, आर्यन कुमार सिंह, सौरभ सिंह, सचिन सिंह, नवनीत पांडेय आदि मौके पर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...