रांची, अप्रैल 29 -- खूंटी। झामुमो छात्र मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को महादेव मंडा परिसर में चल रहे मंडा पूजा में भगतियों के बीच सेवा शिविर के माध्यम से फलों का वितरण किया गया। मौके पर झामुमो सदस्य कमलेश महतो ने कहा कि यह पर्व भगवान शिव की सच्ची साक्षात्कार के साथ आराधना का कठिन पूजा है। जिसमें सभी सरना जनजातीय एवं सदान वर्ग पूरे शक्ति भाव एवं निष्ठा पूर्वक शिव की अनुष्ठान करते हैं। मौके पर झामुमो सदस्य शंकर सिंह मुंडा, कमलेश महतो, असगरी खातून, दोवारी मुंडू, अभिराज कुमार, अमर राम, बसंत महतो,अभिमन्यु कुमार,सुनील महतो, सनिका तोपनो उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...