गुमला, अगस्त 26 -- पालकोट प्रतिनिधि । खेलो झारखंड का भव्य शुभारंभ सोमवार को राजा मैदान पालकोट में किया गया। सांसद प्रतिनिधि बसंत कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों और वंदे मातरम् की गूंज के साथ हुई। मंच पर सांसद प्रतिनिधि सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही पूरा माहौल उत्साह और जोश से भर उठा।सांसद प्रतिनिधि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड खेल प्रतिभाओं की भूमि है। यहां के युवा देश-विदेश में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि खेलो झारखंड जैसे आयोजन नई पीढ़ी को पहचान देंगे और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान करेंगे।उद्घाटन समारोह मे...