लातेहार, नवम्बर 6 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। नेतरहाट विद्यालय के ऑडिटोरियम में झारखंड आंदोलनकारियों को न्याय के साथ सम्मान एवं स्वाभिमान से जीने के अधिकार को लेकर सम्मेलन एवं आंदोलनकारी अमर पुरोधा अजीत तिग्गा की चौथी पुण्यतिथि पर सभा का आयोजन किया गया। आंदोलनकारियों के बाल बच्चों के लिए सौ प्रतिशत रोजी,रोजगार,नियोजन की गारंटी करने,अलग पहचान, झारखंड आंदोलनकारियों के जेल जाने के बाध्यता समाप्त करते हुए सभी को सम्मान पेंशन राशि 50- 50 हजार रु तथा राजकीय मान सम्मान सरकार से देने ,अलग राज्य के निर्माण, माय माटी के मूल्यों को स्थापित करने, समाजिक समरसता कायम रखने तथा झारखंडी आस्तित्व व अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया। अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष राजन क्षीरसागर ने कहा कि झारखंड क्रांतिकारियों की भूमि है। यहां के लोग...