गिरडीह, दिसम्बर 14 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी के कार्यालय में अज्ञात चोरों ने गेट काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात चोरों ने कार्यालय कक्ष का गेट काटकर अंदर प्रवेश किया और एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा सहित आवश्यक कागजात चोरी कर लिए। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 1.5 से 2 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद महाविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार ने डुमरी थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। प्राचार्य ने बताया कि इस तरह की घटना से महाविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ दूरदराज से पढ़ने आनेवाली छात्राओं के भविष्य और विकास पर भी प्रतिकूल असर पड़...