रांची, अक्टूबर 8 -- झारखंड की एक अदालत ने आठ साल पहले बच्चा चोरी के शक में चार लोगों की मॉब लिंचिंग के मामले में 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह घटना पूर्वी सिंहभूम जिले के नागाडीह गांव में साल 2017 में हुई थी, इस दौरान गांव में बच्चा चोरी की अफवाह फैलने के बाद ग्रामीणों ने पीड़ितों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले की सुनवाई बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमलेश कुमार सहाय की अदालत में हुई। अदालत ने फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह घटना 18 मई 2017 को उस वक्त सामने आई थी, जब बच्चा चोरी की अफवाह के चलते नागाडीह गांव में चार निर्दोष युवकों को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस दिल दहला देने वाली घटना ने राज्य समेत पूरे देश को झ...