रांची, फरवरी 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त सोमवार को झारखंड के 22.50 लाख किसानों को भी मिली। इस योजना के तहत दो-दो हजार रुपये किसानों के बैंक खाते में डाले गए। हर चार महीने पर किसानों को दो-दो हजार रुपये की राशि दी जाती है। किसानों को यह राशि उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए दी जाती है। इससे वे बीज, खाद और अन्य कृषि खर्चों को आसानी से वहन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...