गिरडीह, नवम्बर 13 -- गावां, प्रतिनिधि। झारखंड रजत जयंती के अवसर पर गुरुवार को गावां प्रखंड कार्यालय से गावां बाजार तक साइकिल रैली का आयोजन हुआ। मुख्य रूप से बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन समेत अन्य कर्मी और जनप्रतिनिधि ने साइकिल रैली में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कार्यालय से बीडीओ समेत अन्य कर्मी ने 1 किलोमीटर साइकिल चलाकर गावां बाजार पहुंचे। जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, डॉ. अभिषेक आनन्द, अशोक पंडित, मो. रिजवान, राकेश कुमार, अनिल कुमार, संतोष पांडेय, सतीश चौधरी, सुबोध कुमार, ब्रजेश पांडेय, बलदेव दास समेत कई कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...