बदायूं, नवम्बर 29 -- बिसौली। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार पूर्व विधायक पंडित आरके शर्मा के पैतृक आवास गांव भानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व विधायक की माता वसंती देवी की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया। राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा की पूर्व विधायक के परिवार से उनका चार दशक से भी अधिक पुराना व्यक्तिगत पारिवारिक रिश्ता हैं। वह संकट की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने पूर्व विधायक के बड़े भाई राजकुमार शर्मा सहित परिवार के सभी सदस्यों से कुशल क्षेम जाना l राज्यपाल करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक उनके आवास पर रहे l इसके अलावा पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, भाजपा आवला के जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, हर प्रसाद पटेल, तीर्थंन पटेल, हरिओम पाराशरी, ठाकुर रामवीर सिंह, अजय पाराशरी, शैलेंद्र शर्मा, अमन मयंक ...