चक्रधरपुर, नवम्बर 11 -- चक्रधरपुर। झारखंड की रजत जयंती समारोह का शुभारंभ 11 नवंबर से होगा। जहां पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 11 नवंबर को मनरेगा के तहत सुबह 8 से 10 बजे तक पंचायतों में प्रभातफेरी निकाली जायेगी। इसमें मेट्स, मनरेगा मजदूर, बागवानी सखी, ग्रामीण एवं पंचायत कर्मचारी शामिल रहेंगे। सुबह 10 से 12 बजे तक पंचायतों में विशेष ग्रामसभा एवं रोजगार दिवस मनाया जाएगा। जहां मनरेगा मांग पंजीकरण, कार्य आवंटन, जॉब कार्ड वितरण, योजना पास, जॉब कार्ड जारी, एक्सेल शीट की मांग विवरण भरा जाएगा। दोपहर 12 से 12.15 बजे शपथ ग्रहण के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। जबकि प्रखंड स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं 12 नवंबर को ग्रामीण आवास योजना के तहत संकल्प सभा, स्वीकृति पत्र वितरण, गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन होगा।

हिं...