गिरडीह, नवम्बर 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ केबी कच्छप की अगुवाई में मंगलवार को चार दिवसीय समारोह शुरू हुआया। झारखंड राज्य गठन के रजत जयंती एवं स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को लेकर यह समारोह शुरू हुआ। कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय मनरेगा कर्मचारी, मेट्स, बागवानी सखी एवं लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, बीस सूत्री अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धोकल दास, सांसद प्रतिनिधि अजय राय, पंकज राम, जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रमोद झा आदि लोगों ने मनरेगा से संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित कर आत्मनिर्भर बनने की जानकारी दी। कार्यक्रम में मनरेगा योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर टिकंती देवी, उर्मिला देवी, कृष्ण मुरारी पप्पू, ...