पलामू, फरवरी 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वीर शहीदों के पावन स्मृति में पुलिस स्टेडियम में आयोजित अंतर-राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को झारखंड व बैंगलोर टीम के बीच मुकाबला हुआ। फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में झारखंड के सेरसा/चक्रधरपुर की टीम ने कर्नाटक के बंगलुरू एमईजी टीम को दो-एक गोल से पराजित किया। सेरसा-चक्रधरपुर की टीम शुरुआती दौर से ही दबाव बना कर खेल रही थी। दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को मात देने की फिराक में रहे। कड़ी मशक्कत के बाद सेरसा टीम के खिलाड़ी ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाया। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को मात देने के लिए संघर्ष तेज किया। मध्यांतर के बाद खेल शुरू हुआ और सेरसा फुटबॉल टीम के खिलाड़ी ने दूसरा गोल किया। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई। बंगलुरू की टीम के ख...