रांची, मई 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कांग्रेस में अब संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कमेटी गठन का नया फॉर्मूला लागू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत अब पार्टी में भारी-भरकम कमेटियों का दौर समाप्त हो जाएगा। नई व्यवस्था के तहत प्रखंड कमेटी में अध्यक्ष समेत 12, जिला कमेटी में अध्यक्ष समेत 24 और प्रदेश कमेटी में अध्यक्ष समेत 48 पदाधिकारी ही होंगे। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, इस फॉर्मूले से संगठन अधिक चुस्त-दुरुस्त और अनुशासित बनेगा। कमेटियों के आकार को सीमित कर अब कार्यकर्ताओं की सक्रियता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी जाएगी। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने पदाधिकारियों की कार्यशैली पर नजर रखने के लिए सख्त मापदंड भी तय कर दिए हैं। यदि कोई पदाधिकारी लगातार तीन कार्यक्रमों या बैठकों में अनुपस...