गिरडीह, मई 24 -- डुमरी। युवा कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को किसान भवन में हुई। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। साथ ही 27 मई को झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू का मधुबन आगमन को ले तैयारियों पर चर्चा की गई। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम चौधरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि झारखंड कांग्रेस प्रभारी 27 मई को पार्श्वनाथ मधुबन एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं जिनका स्वागत डुमरी चौक में हमसभी को जोरदार तरीके से करना है। इसके लिए प्रखंड के सभी पंचायतों से कांग्रेस व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। बैठक में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मलिक, युसूफ अंसारी, छोटू शर्मा, दीपक जैन, जब्बर अंसारी, खुर्शीद अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, मुमताज आदि उपस्थित थ...