गिरडीह, जनवरी 21 -- जमुआ, प्रतिनिधि। हैदराबाद में झारखंड के प्रवासी मजदूरों के लिए कार्य कर रहा संगठन झारखंड एकता समाज ने अपनी कमेटियों का विस्तार किया है। हैदराबाद के केतलापुर और कुतुबल्लापुर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर नई कमेटी का गठन किया है। केतलापुर कमेटी का अध्यक्ष राजेश यादव, सदस्य रविन्द्र, लालू, रामबालक, वरुण इस कमेटी में हैं। जबकि कुतुबल्लापुर कमेटी के अध्यक्ष सिकंदर, वहीं सदस्य के रूप में नरेश बानी, मुन्ना, राहुल शामिल हैं। उक्त जानकारी झारखंड एकता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सह जमुआ डंडाटांड़ निवासी जीत यादव ने दी। बताया कि पूर्व में यहां 35 कमेटियां कार्यरत थी। जिसका विस्तार करते हुए अब यहां 37 कमेटियां प्रवासी मजदूरों के लिए कार्य करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...