रांची, दिसम्बर 4 -- रांची। झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्र-छात्राओं की डिजिटल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से गुरुवार से राज्यस्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। दो दिनों तक चलने वाली इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से चयनित डिजिटल चैंपियंस भाग ले रहे हैं। पहले दिन 96 छात्र-छात्राओं ने अपनी तकनीकी दक्षता, रचनात्मकता और नवाचार क्षमता का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया और कठिन से कठिन प्रश्नों का भी पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। प्रतियोगिता झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में आयोजित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...