रांची, नवम्बर 27 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी और टाटीसिलवे निवासी 86 वर्षीय सत्यबंधु गोयल का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वे पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित टाटीसिलवे मुक्तिधाम में किया गया। झामुमो नेत्री और झारखंड आंदोलन में उनकी साथी रहीं सुशीला एक्का ने बताया कि मंगलवार की रात इलाज के बाद उन्हें घर लाया गया था। सुशीला एक्का ने कहा कि वे हमेशा सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे और उनके निधन से झामुमो पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। गोयल के निधन पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप, झामुमो नेत्री सुशीला एक्का, अनगड़ा जिला परिषद सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, पूर्व 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, पूर्व झामुमो जिला सचिव अं...