लातेहार, फरवरी 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी मंच जिला समिति लातेहार के तत्वाधान में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन स्थानीय कृषि फार्म परिसर में किया गया। अध्यक्षता आंदोलनकारी धनेश्वर उरांव ने की। शोकसभा में चंदवा प्रखंड के वरिष्ठ आंदोलनकारी जगदीश उरांव के असामायिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। शोकसभा में सत्येंद्र सिंह, अनिल मिंज, बेलस टोप्पो, सरजू उरांव, सुरेंद्र भगत, गुलाब प्रजापति, प्रमोद गंझू, कुमुदिनी हांसदा, राजकुमारी देवी, सुमन खलखो, फूलचंद गंझू समेत कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...