गिरडीह, नवम्बर 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पोरैया पंचायत स्थित एक निजी विद्यालय में मंगलवार को झारखंड आंदोलनकारी अखिलचंद महतो की 5वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर सत्ता पक्ष के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष बेबी देवी, दिवंगत आंदोलनकारी की पत्नी निर्मला देवी, आजसू पार्टी की यशोदा देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान सभी अतिथियों ने दिवंगत नेता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। वहीं लोगों ने उनके द्वारा समाज हित में किये गए कार्यों को बताया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, गुलाबचंद महतो, संतोष महतो, अशोक सिंह, डेगनारायण महतो, डमरु महतो, लोकनाथ महतो, शंकर महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...