पलामू, फरवरी 17 -- मेदिनीनगर। शहर के नावाहाता स्थित संत मरियम स्कूल परिसर से चेयरमैन अविनाश देव ने रविवार की सुबह झारखंड आंदोलनकारियों के जत्थे को झंडी दिखाकर रांची के लिए रवाना किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि आज झारखंड का जो उन्मुक्त फिज़ा दिख रहा है वह मरांग गोमके, दिशोम गुरु और जांबाज बहादुर साथी की बदौलत दिख रहा है। स्वर्गीय सुदामा पंडित इन्हीं में से एक थे, जो मृत्युपर्यन्त झारखंड अलग राज्य के लिए सूरज मंडल के सानिध्य में आंदोलन किए। अविनाश देव ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी इतने सख्त थे कि अपना घर-परिवार तक को आंदोलन में कुर्बान कर दिया। मौके पर सतीश कुमार, गणेश रवि, बालकिशुन उरांव, विकेश पांडेय, प्रदीप सिंह, दाऊद केरकेट्टा, विलांगना किंडो, सुलेमान अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...