पलामू, मार्च 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा पलामू प्रमंडल के तत्वावधान में बुधवार को पलामू क्लब में आंदोलनकारियों का सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि झारखंड आंदोलनकारियों को राजकीय मान-सम्मान, उनके आश्रितों को रोजगार सहित पहचान के लिए जेल जाने की बाध्यता को समाप्त कर उन्हें 50 हजार रुपये पेंशन देने की मांग को लेकर आगामी 24 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि आंदोलनकारियों व उनके पुत्र-पुत्रियों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक और आंदोलन की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि रोजलिन तिर्की ने कहा कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव डटे रहे। केंद्रीय संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि झारखंड के आंदोलनकारी राज्...