रांची, मार्च 17 -- रांची। वरीय संवाददाता झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की ओर से मंगलवार को शाम सात बजे से मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका से कैंडल मार्च निकाला जाएगा। कैंडल मार्च मोरहाबादी मैदान से होकर राजकीय अतिथिशाला तक जाएगा। संगठन के महामंत्री राहुल कुमार ने बताया कि राजकीय अतिथिशाला के पास एनटीपीसी के दिवंगत डीजीएम कुमार गौरव को श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम में संगठन के सभी पदधारी एवं बड़ी संख्या में अभियंता सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कुमार गौरव की पिछले आठ मार्च को हजारीबाग जिला क्षेत्र में अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर राज्य के सभी अभियंताओं में रोष है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी व साजिश का खुलासा करने की संगठन की ओर से पूर्व में भी मांग की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...