धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। अमृतसर में आयोजित सब-जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर 16) टायर 1 में भाग लेने वाली झारखंड फुटबॉल टीम की बुधवार को घोषणा की गई। बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चयन ट्रायल कैंप के अंतिम दिन झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी ने झारखंड टीम के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। मौके पर डीएसओ उमेश लोहरा ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। मौके पर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शब्बीर आलम, महासचिव मृदुल बोस, कोषाध्यक्ष मो सलाउद्दीन, उपाध्यक्ष डॉ विकास रमन, संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार, सुभाष लोध, संतोष रजक, निरूपण होदा आदि उपस्थित थे। टीम बुधवार की रात 11 बजे गोमो से अमृतसर के लिए रवाना होगी। चीफ कोच अनिल कुमार सिंह व सहायक कोच बिट्टू उराव को बनाया गया। चयनित टीम : नितेश बैठा, रणधीर कुमार सोरेन, प्र...