धनबाद, जनवरी 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। 10 जनवरी से आयोजित बीसीसीआई इंटर स्टेट अंडर-15 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर झारखंड टीम की बुधवार को घोषणा की गई। झारखंड टीम में धनबाद की तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिनमें माही कुमारी, दीपिका कुमारी और ईशा नाज शामिल हैं। ये रामनाथ सिंह मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की खिलाड़ी हैं। कोच धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों खिलाड़ी काफी प्रतिभावान हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे नेशनल टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेंगी। राष्ट्रीय गतका में विनायक ने जीता कांस्य: पंजाब के मोहाली स्थित रतवाड़ा साहिब में 27 से 30 दिसंबर तक नौवीं सीनियर नेशनल गतका चैंपियनशिप हुई। चैंपियनशिप का उद्घाटन पंजाब के रूलर डेवलपमेंट वा पंचायत टूरिज्म मंत्री तरजीत सिंह सांग ने किया। विशिष्ट अतिथि बाबा लखविंदर सिंह व गतका फेडरेशन...