लातेहार, अक्टूबर 29 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मकईयाटांड में मंगलवार को छठ विसर्जन मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में भक्तिमय और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला। मेला की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ की गई। पुजारी कपिन्दर पहान,चोराटी पहचान,पुजर महतो व दिलेश्वर गंझू ने संयुक्त रूप से विशेष पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की। इसके बाद झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष औरंगजेब खान एवं ग्राम प्रधान दिलेश्वर गंझू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। आयोजन समिति की ओर से मेला में आए सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से बैच लगाकर और गमछा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मेला में दर्जनों गांवों की खोड़हा नृत्य टीमों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से पूरे मेला परिसर को झारखंडी संस्कृति की झलक से ग...