गिरडीह, जुलाई 11 -- झारखंडधाम। झारखंडधाम में आषाढ़ पूर्णिमा और सावन के पहले दिन की शुरुआत शुक्रवार को हुई। पूजा पाठ के लिए सावन के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसी के साथ श्रावणी मेला का स्वतः स्फूर्त उद्घाटन भी हो गया। हालांकि इस बार श्रावणी मेला का समारोहपूर्वक उद्घाटन नहीं किया गया। इस बाबत स्थानीय पंडा समाज एवं स्थानीय लोगों ने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का झारखंडधाम के प्रति कोई निगाह नहीं रहने के कारण इस बार मेले का उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इधर शुक्रवार को पूर्णिमा और सावन का पहला दिन एक साथ पड़ने से झारखंडधाम में श्रद्धालु सुबह से ही उमड़ पड़े। शिव गंगा में स्नान कर पवित्र चंद्रकूप से लोगों ने जल पात्रों में जल भरा। तीर्थ पुरोहितों से जल को अभिमंत्रित करवाकर लोग जल को शिवलिंग पर अर्पित करते रहे। मुख्य छतविहीन मंदिर...