पलामू, सितम्बर 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पलामू जिला इकाई की नवगठित कमेटी की एक दिनी बैठक सह स्वागत समारोह रविवार को आयोजित कर पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा व संचालन जिला सचिव रंजन चंद्रवंशी एवं शन्नू सिद्दिकी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक की शुरुआत में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने झामुमो के संस्थापक, दिशोम गुरु शिबू सोरेन तथा पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी। जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को एक-एक पौधा भेंट किया और निर्देश दिया कि इसे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर लगाया और संवारा जाए, ताकि उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा मिलती रहे। इसके बाद सभी नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों, सचिवों एवं विभिन्न अनुषंग...