कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हूल दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा भोगनाडीह (साहिबगंज) में की गई कथित गतिविधियों के विरोध में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने झुमरीतिलैया में आक्रोश मार्च निकाला और भाजपा का पुतला दहन किया। झामुमो ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हूल दिवस जैसे ऐतिहासिक दिन पर संथाल परगना को अस्थिर करने का प्रयास किया और झारखंड के शहीदों व मूलवासी-आदिवासी समाज का अपमान किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप चौक से जुलूस के रूप में हुई, जो झंडा चौक पहुंचकर पुतला दहन में तब्दील हुआ। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में हुए इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। पांडेय ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया कि वह आदिवासी हितैषी नहीं है, ...