आदित्यपुर, फरवरी 12 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर के रेलवे फाटक के पास स्थित काली मंदिर परिसर में मंगलवार को वीर तिलका मांझी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य बीरेंद्र प्रधान शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत तिलका मांझी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर किया गया। इस दौरान आजादी की जंग ने उनके योगदान पर चर्चा की गई। उस दौरान बीरेंद्र गुप्ता, राजेश लाहा, गोरा दा, लालाबाबू सरदार, रवि पाड़िया, डोमन मंडल, परितोष मंडल, प्रेम प्रधान, अमरनाथ गुप्ता, दिलीप साहू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...